Home हिमाचल शिमला शिमला की 115 वर्ष पुरानी राजपूत स्थानीय सभा की नई कार्यकारिणी का...

शिमला की 115 वर्ष पुरानी राजपूत स्थानीय सभा की नई कार्यकारिणी का गठन – बलदेव ठाकुर बने अध्यक्ष

7
0

शिमला, 6 जुलाई 2025:
शिमला की 115 वर्षीय प्रतिष्ठित संस्था राजपूत स्थानीय सभा की नई कार्यकारिणी का गठन आज एडवेंचर रिसॉर्ट, न्यू कुफरी में सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में श्री बलदेव सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से सभा का अध्यक्ष चुना गया।

सभा की यह कार्यकारिणी आगामी दो वर्षों के लिए कार्य करेगी। बलदेव ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि संस्था की स्थापना वर्ष 1910 में लाहौर में पंजीकृत हुई थी, परंतु इसका क्रियात्मक क्षेत्र प्रारंभ से शिमला ही रहा। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक संस्था ने राजपूत समाज के संगठन और कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्ष 1970 में इसे शिमला में पुनः पंजीकृत किया गया।

बलदेव ठाकुर ने कहा कि वे सामाजिक समरसता और संगठित समाज निर्माण के लिए कार्य करेंगे। प्राथमिकता के तौर पर संस्था की ओर से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा ताकि समाज एकजुट होकर सामूहिक हितों के लिए प्रयास कर सके।

नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी:

अध्यक्ष: श्री बलदेव सिंह ठाकुर

उपाध्यक्ष: श्री अमर सिंह राठौर

महासचिव: श्री पंकज चौहान

कोषाध्यक्ष: श्री वीरेंद्र कंवर

प्रेस सचिव: श्रीमती रीना वर्मा

कार्यकारी समिति के सदस्य:

श्री खुशी राम ठाकुर

श्री नरेश चौहान

श्री सुबनीत चौहान

श्री अजीत ठाकुर

श्री एस.एस. डेस्टा

श्री अजय ठाकुर

सलाहकार मंडल:

श्री बी.एस. हिमालवी

श्री एस.एस. धडवाल

श्री एच.एस. राणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here